KVS Admission Form 2025 – बालवाटिक और कक्षा 1 के एडमिशन का आवेदन शुरू, योग्यता, भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहाँ पाए।

KVS Admission Form 2025: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) का नाम देश के टॉप सरकारी स्कूल में लिया जाता है जहां पर बच्चों को उच्च गुणवता वाली शिक्षा प्रदान किया जाता है। केवीएस ने बालवाटिक  1 व 3, और कक्षा-1 में एडमिशन के लिए अधिसूचना जारी जारी कर दिया है। बलवाटिक 1 व 3, और कक्षा-1 के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 शाम 10 बजे तक है। अभिभावक अंतिम तिथि से पहले नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाईट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।अगर आप भी आपके बच्चे का एडमिशन केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लेख को अंत तक देखें क्यूंकी एडमिशन की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से प्रदान किया गया है।

KVS Admission Form 2025
KVS Admission Form 2025

KVS Admission Form 2025 Overview:

KVS Admission Form 2025: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में एडमिशन के लिए कुछ सख्त नियम और प्राइऑरटी लिस्ट बनाया गया है जिसके आधार पर ही यहाँ बच्चों का दाखिल हो पाता है। केन्द्रीय विद्यालय में हर साल हजारों की संख्या में अभिभावक आवेदन करते है लेकिन सीटों की संख्या सीमित होने की वजह से सभी का दाखिल नहीं हो पाता है। अगर आप भी केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2025 भरने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबर है क्यूंकी केवीएस ने बालवाटिक  1,3 और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू कर दिया है। इन कक्षा में ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है । आवेदक अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 को शाम 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे लेख में प्रदान किया गया है तथा आप केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर भी एडमिशन गाइड्लाइन चेक कर सकते हैं। KVS Admission Form 2025 में आवेदन करने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट नीचे दिए लिंक से जरुर जाँच लें। योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया सम्बंधित जानकारी निचे प्राप्त कर सकते हैं।

Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। अभिभावक आवेदन निम्नलिखित तिथि की अनुसार आधिकारिक वेबसाईट पर कर सकते हैं।

KVS Admission Notification 2025-26 (India FastJobAlert)

अधिसूचना की तारीख 06/03/2025
आवेदन प्रारंभ की तारीख (बलवाटिक 1 व 3, कक्षा 1) 07/03/205 – 10:00 AM
आवेदन की आखिरी तारीख (बलवाटिक 1 व 3, कक्षा 1) 21/03/2025  – 10:00 PM
चयनित विद्यार्थी की पहली सूची (कक्षा 1 के लिए) 25/03/2025
चयनित विद्यार्थी की पहली सूची (बलवाटिक के लिए) 26/03/2025
चयनित विद्यार्थी की दूसरी सूची (अगर सीट खाली है) 02/04/2025
चयनित विद्यार्थी की तीसरी सूची (अगर सीट खाली है) 07/04/2025
आवेदन प्रारंभ की तारीख (बलवाटिक 2, कक्षा 2 – ऑफलाइन) 02/04/2025  
आवेदन की आखिरी तारीख (बलवाटिक 2, कक्षा 2 – ऑफलाइन) 11/04/2025

 

Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission 2025
Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission 2025-26 important dates.

 

Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission 2025-2
Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission 2025-26 important dates details-2

Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission 2025: आवेदन करने की तारीख

Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission 2025 में एडमिशन के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। बलवाटिक 1 व 3, और कक्षा-1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा। इन कक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 शाम 10 बजे तक है। अन्य कक्षा में प्रवेश की तिथि ऊपर दी गई है अथवा नीचे दिए गए लिंक से नोटिफ़िकेशन डाउनलोड कर के देख सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसे आप KVS की ऑफिसियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर कर सकते है।

Kendriya Vidyalaya Admission Form 2025-26: आवेदन शुल्क

Kendriya Vidyalaya में एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसे आप आसानी से घर बैठे ही कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको एक निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसे आप ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआइ, या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं ।

KVS Admission Form 2025: एडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) का नाम देश के टॉप सरकारी स्कूल की लिस्ट में आता है इसलिए यहाँ एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित कुछ सख्त नियम बनाए गए हैं तथा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होने जरूरी है जो निम्न हैं :-

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (कक्ष 1 के लिए )
  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण कोटा के लिए)
  • माता /पिता का कार्य प्रमाण पत्र (यदि सरकारी कर्मचारी हैं )

KVS Online Admission 2025-26: पाठ्यक्रम

केंद्रीय विद्यालय में  शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरी तरह से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित होता है तथा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, संस्कृत, समाजशास्त्र, खेल और विभिन्न अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है।

KVS Application Form 2025: आयु सीमा नियम

केवीएस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गया है। बलवाटिक 1 व 3, और कक्षा-1 के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है। इन कक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 शाम 10 बजे तक है। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 06 वर्ष जरूरी है। सभी कक्षा के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2025 के अनुसार होगी। बलवाटिक-1 में प्रवेश के लिए 3 से 4 वर्ष, बलवाटिक-2 के लिए 4 से 5 वर्ष और बलवाटिक-3 के लिए 5 से 6 वर्ष तक होगा चाहिए। केंद्रीय विद्यालय में  एडमिशन प्रक्रिया के लिए आयु सीमा से संबंधित कुछ सख्त नियम बनाए गए हैं जिसके आधार पर ही बच्चों को एडमिशन दिया जाता है। अगर किसी आवेदन में उम्र संबंधित नियमों से संबंधित कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो उस आवेदन को रद कर दिया जाता है। कक्षा 1 से कक्षा 10 तक एडमिशन के लिए उम्र सीमा निर्धारित किया गया है जो निम्न है :-

कक्षा न्यूनतम आयु सीमा अधिकतम आयु सीमा
नर्सरी 3 साल 4 साल
एलकेजी 4 साल 5 साल
यूकेजी 5 साल 6 साल
प्रथम श्रेणी 5 साल 7 साल
द्वितीय श्रेणी 6 साल 8 साल
तीसरी कक्षा 7 साल 9 साल
चौथी कक्षा 8 साल 10 साल
5वीं कक्षा 9 साल 11 साल
6वीं कक्षा 10 साल 12 साल
7वीं कक्षा 11 साल 13 साल
8वीं कक्षा 12 साल 14 साल
9वीं कक्षा 13 साल 15 साल
10वीं कक्षा 14 साल 16 साल

 

Note: आप अपनी Age और Marks (%) हमारे Age Calculator & Marks(%) Calculator की सहायता से कैलकुलेट कर सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के नियम 2025: चयन प्रक्रिया (लॉटरी सिस्टम)

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र कम  से कम  6 वर्ष तक होना जरूरी है। प्रवेश के लिए एडमिशन के समय आयु की गणना 31 मार्च 2025 के अनुसार होगा। बलवाटिक-1 में प्रवेश के लिए आयु 31 मार्च 2025 तक 3 से 4 वर्ष, बलवाटिक-2 के लिए 4 से 5 वर्ष और बलवाटिक-3 के लिए 5 से 6 वर्ष तक होगा चाहिए। केंद्रीय विद्यालय में सीटों का आरक्षण केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के नियम 2025-26 के नियमानुसार होगा।केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन KVS की आधिकारिक वेबसाईट पर करना होता है। जिसके बाद लॉटरी सिस्टम के द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। लॉटरी सिस्टम के द्वारा चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता होती है। अंत मैं चयनित विद्यार्थियों की सूची को आधिकारिक वेबसाईट पर प्रकाशित किया जाता है। अगर आपको भी KVS में ऑनलाइन आवेदन करना है तो नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें : Railway RRB Group D Recruitment 2025 – 32,438 पदों पर 10वीं पास के लिए रेलवे ग्रुप डी में भर्ती, जाने आवेदन प्रोसेस।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2025: एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए अनुसार आवेदन कर सकते हैं:-

  • केंद्रीय विद्यालय में बलवाटिक 1 व 3 के लिए आवेदन करने के लिए KVS की आधिकारिक वेबसाईट balvatika.kvs.gov.in पर विज़िट करें।
  • केंद्रीय विद्यालय में कक्षा-1 के लिए आवेदन करने के लिए KVS की आधिकारिक वेबसाईट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विज़िट करें।
  • “पंजीकरण करने के लिए यहाँ क्लिक करें /Click here to register” बटन पर क्लिक करें।
  • “Registration” पेज ओपन होने पर फार्म में बच्चे की सभी जानकारी को भरें और फार्म सबमिट करें ।
  • रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे डाल कर सबमिट करें ।
  • फार्म सबमिट होने पर लॉगिन कोड आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर प्राप्त होगा जिसे सेव कर लें।
  • अब दुबारा लॉगिन कोड, DOB, मोबाईल नंबर, कैप्चा कोड डाल कर लॉगिन करें, जिससे आवेदन फार्म खुल जाएगा ।
  • आवेदन फार्म में सभी जानकारी जैसे विद्यार्थियों की जानकारी, पेरन्ट जानकारी, स्कूल को ठीक से भरें और सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद फार्म को सबमिट करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म को भरने से पहले सभी निर्देशों को भलीभांति समझ ले उसके बाद ही आवेदन करें।
  • आवेदन की एक कॉपी या Print out आवेदन सबमिट करने के बाद अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे जरुरत पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।

KVS Admission Form 2025 Official Website: महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply Online KVS Balvatika -1 & 3
Apply Online KVS Class 1
Download Notice 2025-26 Click Here
Download Admission Schedule 2025-26 Click Here
Download Guidelines 2025-26 Click Here
Official Website Kendriya Vidyalaya Official Website
Join our Social Network Telegram | WhatsApp Channel | WhatsApp Group
Tools Age Calculator | Marks Calculator

 

Share this :

Leave a Comment