UPSSSC Stenographer Vacancy 2023 Notification: 277 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास पाएं सरकारी नौकरी

Join whatsapp group
Join whatsapp channel
Join Telegram group

 

UPSSSC Stenographer Vacancy 2023 Notification Short Details:

अगर आप भी Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) Govt Jobs की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश (UPSSSC Recruitment 2023) में स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर विभिन विभागो में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17/10/2023 से 06/11/2023 तक निचे दिए गए लिंक पर जाकर Stenographer Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

UPSSSC Stenographer Vacancy 2023 Apply Online करने से पहले, इच्छुक उम्मीदवार निचे दिए गए तालिका से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर ले उसके बाद ही आवेदन करें । निचे दिए गए लिंक से UPSSSC Recruitment 2023 Notification भी डाउनलोड कर के आप पढ़ सकते हैं ।

UPSSSC Stenographer Vacancy का संक्षिप्त विवरण (Short info.)

WWW.FASTJOBSALERT.COM

भर्ती का नाम यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission)
विज्ञापन संख्या 09-Exam/2023
पद का नाम स्टेनोग्राफर
पदों की संख्या 277 पद
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

आवेदन प्रारंभ की तारीख 17/10/2023
आवेदन की आखिरी तारीख 06/11/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 06/11/2023
फॉर्म सुधारने की आखिरी तारीख 15/11/2023
परीक्षा की तिथि अनुसूचना के अनुसार (NA)
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि परीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क (Application Fee)

• जनरल (General) / ओबीसी (OBC) / ईडब्ल्यूएस (EWS) : 25/- रुपये
• एससी (SC)/ एसटी (ST) : 25/- रुपये
• पीएच PH (दिव्यांग) : 25/- रुपये
• परीक्षा शुल्क भुगतान मोड : डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / एसबीआई ई-चालान

नोट : शुल्क विवरण की अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए UPSSSC Stenographer Vacancy 2023 Notification पर जाएं।

आयु सीमा (Age Limit as on 01/07/2023)

• न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
• अधिकतम आयु : 40 वर्ष

नोट : UPSSSC Stenographer Vacancy 2023 Notification के नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छुट दी जाएगी।आप अपनी Age और Marks (%) हमारे Age Calculator & Marks(%) Calculator की सहायता से कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

• UPSSSC PET 2022 स्कोर कार्ड
• भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण
• हिंदी टाइपिंग में 25 WPM तथा स्टेनो में 80 WPM
• NIELIT CCC परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष डिग्री
• अधिक जानकारी के लिए UPSSSC Stenographer Notification PDF निचे दिए गए लिंक पर पढ़ें।

भर्ती विवरण कुल पद – 277 (Vacancy Details Total seat – 277)

विभाग अनुसार विवरण और वेतन विवरण (Department wise vacancy and salary details)

क्र. सं विभाग का नाम वेतन बैन्ड / ग्रेड-पे कुल पद
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश आशुलिपिक 29200 से 92300 ग्रेड पे 2800/- लेवल- 5 57
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 आशुलिपिक 29200 से 92300 ग्रेड पे 2800/- लेवल- 5 12
राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उत्तर प्रदेश आशुलिपिक (राज्य आयोग/ जिला आयोग) 5200 से 20200 ग्रेड वेतन 2800/- लेवल- 5 30
वन एवं वन्यजीव विभाग आशुलिपिक वेतन बैण्ड-1, वेतनमान रू0- 5200-20200, ग्रेड पे 2800/- मैट्रिक्स लेवल- 5 वेतनमान रू0 29200-92300 57
कृषि विभाग आशुलिपिक 5200-20200, ग्रेड पे रू0 2800/- 50
निदेशक, विद्युत सुरक्षा, उ0 प्र0 शासन, लखनऊ आशुलिपिक वेतन बैण्ड-1, वेतनमान रू0- 5200-20200, ग्रेड वेतन रु0- 2800/- एवं लेवल संख्या-5 16
यू0 पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड आशुलिपिक वेतन बैण्ड-2, (रू0 – 5200-20200), ग्रेड वेतन रु०- 2800/- (पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेवल- 5) 04
उत्तर प्रदेश पर्यटन निदेशालय आशुलिपिक 29200 से 92300 ग्रेड पे 2800/- लेवल- 5 06
कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग आशुलिपिक वेतन बैण्ड-1, (रू0- 5200-20200), ग्रेड वेतन रु0- 2800/- (पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेवल सं0-5) 01
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश आशुलिपिक 29200 से 92300 ग्रेड पे 2800/- लेवल – 5 37
कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं, उ0प्र0 सर्वोदयनगर, कानपुर आशुलिपिक 29200 से 92300 ग्रेड पे 2800/- लेवल – 5 01
यू0 पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड आशुलिपिक वेतन बैण्ड-2, (रू0 – 5200-20200), ग्रेड वेतन रु०- 2800/- (पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेवल- 5) 02
निदेशक, विद्युत सुरक्षा, उ0प्र0, शासन, लखनऊ आशुलिपिक वेतन बैण्ड-1, वेतनमान – रू0 – 5200-20200, ग्रेड वेतन रु0- 2800/- एवं लेवल संख्या-5 04
कुल पद (Total Seat) 277

आरक्षणवार विवरण (Category-Wise Vacancy Details)

पदनाम जनरल ईडब्ल्यूएस (EWS) ओबीसी (OBC) एससी (SC) एसटी (ST) कुल
स्टेनोग्राफर 103 20 65 81 08 277

फॉर्म भरने की प्रक्रिया (How to fill UPSSSC Stenographer Vacancy 2023 form)

UPSSSC Stenographer Recruitment 2023 की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है की Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ने अनेक विभागों में 277 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। अगर आप भी Stenographer Online Form भरने के इच्छुक और योग्य हैं तो निचे बताये गए चरणों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की परिक्रिया 17/10/2023 से 06/11/2023 तक है। आवेदन करने से पहले शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, और सम्बंधित जानकारी निचे दिए लिंक से प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करें।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • UPSSSC Stenographer Online Form को दो तरीके से भरा जा सकता है।
  • व्यक्तिगत विवरण के साथ (Through Personal Details) : इसमें आप PET Registration Number, DOB, Gender, उत्तर प्रदेश का निवासी होने संबंधी विवरण (Domicile) व श्रेणी (Category) संबंधी विवरण भरकर लॉग इन कर सकते हैं।
  • ओ0टी0पी0 के माध्यम से (Through O.T.P.) : इसमें आप PET Registration Number के साथ Registered mobile number/ Email पर भेजे गए OTP के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं।
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- मार्कशीट, पहचान पत्र, आईडी प्रूफ, पता विवरण, फोटो, और हस्ताक्षर इत्यादि आवेदन करते समय अपने पास रखे।
  • आवेदन करते समय जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे- Photo, Signature, Form, Identity Proof इत्यादि की स्कैन कॉपी साथ रखें।
  • Login करने के बाद Personal Information और अन्य विविरण भरें।
  • सभी सुचनाए भरने के बाद रजिस्ट्रेशन पेज पर निचे की ओर “Enter Verification Code” में दिखाए गए Code को भरे और “Submit” बटन पर क्लिक करें। फार्म सबमिट होते ही आवेदन पत्र का Preview दिखायी देगा, जिसमें 11 अंको का रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य विवरण होगा।
  • आवेदन पत्र को Final Submit करने से पहले एक बार सारी जानकारी को अच्छे से जाँच लें।
  • इसके बाद आपको UPSSSC Stenographer Vacancy 2023 का Registration Fee ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से करना होता है ।
  • सभी Process पूरी होने और आवेदन सबमिट करने के बाद इसकी एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे जरुरत पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स (UPSSSC Stenographer Vacancy Important Links)

ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online) Click (Link Active on 17/10/2023)
अधिसूचना डाउनलोड करें (Download Notification) Click Here
आधिकारिक वेबसाइट (UPSSSC Official Website) Click Here
Join our Telegram Group Click Here
Join our Whatsapp Group Click Here

UPSSSC Stenographer Vacancy 2023 Notification for 277 Post

Share this :

Leave a Comment