SSC CPO SI Recruitment 2024: SSC CPO में सब-इंस्पेक्टर के 4187 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Join whatsapp group
Join whatsapp channel
Join Telegram group

SSC CPO SI Recruitment 2024 Notification:

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सब-इंस्पेक्टर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। SSC CPO SI Recruitment 2024 Notification के अनुसार कुल 4187 पदों पर भर्ती होगी। Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा Delhi Police, BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी एसएससी में सब-इंस्पेक्टर पोस्ट की तैयारी कर रहे हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी सीपीओ वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने का प्रोसेस और लिंक निचे उपलब्ध है । ऑनलाइन आवेदन करने की परिक्रिया 04/03/2024 से शुरू हो जाएगी। SSC CPO SI Recruitment 2024 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 28/03/2024 तक कर सकते हैं।

SSC SUB Inspector Vacancy 2024 में आवेदन करने से पहले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर देख लें उसके बाद ही आवेदन फॉर्म भरें। एसएससी सीपीओ वैकेंसी 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और सम्बंधित जानकारी निचे तालिका से प्राप्त कर सकते हैं। SSC CPO SI Recruitment 2024 Notification PDF और Syllabus निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर के विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

SSC CPO SI Recruitment 2024 (Short info.)

WWW.FASTJOBSALERT.COM

भर्ती बोर्ड का नाम कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा का नाम Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination 2024
भर्ती का नाम एसएससी सीपीओ वैकेंसी 2024 (SSC CPO SI Recruitment 2024)
पद का नाम सब-इंस्पेक्टर (SUB Inspector)
पदों की संख्या 4187 पद
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in

 

एसएससी सीपीओ वैकेंसी 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन प्रारंभ की तारीख 04/03/2024
आवेदन की आखिरी तारीख 28/03/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की तारीख 29/03/2024
फॉर्म सुधारने की तारीख 30 – 31/03/2024
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि परीक्षा से पहले
परीक्षा की तिथि 09,10 & 13/05/2024

SSC CPO Application Form 2024: आवेदन शुल्क

  • General / OBC / EWS : 100/-
  • SC/ ST / EXs : 0/-
  • Correction Charge First Time : 200/-
  • Correction Charge Second Time : 500/-
  • परीक्षा शुल्क भुगतान मोड : डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यु0पी0आई0 / नेट बैंकिंग

SSC CPO 2024 Age Limit: आयु सीमा (As on 01/08/2024)

  • न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 25 वर्ष
  • आयु सीमा में अतिरिक्त छुट की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए SSC CPO SI Recruitment 2024 Notification के लिंक पर जाएँ।

Note: आप अपनी Age और Marks (%) हमारे Age Calculator & Marks(%) Calculator की सहायता से कैलकुलेट कर सकते हैं।

SSC SUB Inspector Vacancy 2024 Qualification: शैक्षणिक योग्यता

दिल्ली सब-इंस्पेक्टर पद

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण, ड्राइविंग लाइसेंस।

अन्य पद

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण ।

SSC CPO SI Recruitment 2024: चयन-परिक्रिया

एसएससी सीपीओ वैकेंसी 2024 की चयन-परिक्रिया निचे दिए गए चरणों में होगी।

  1. Paper-I Exam
  2. Physical Standard Test (PST)/Physical Endurance Test (PET)
  3. Paper-II Exam
  4. Detailed Medical Examination (DME)
  5. Document Verification

SSC SUB Inspector Vacancy 2024: वेतनमान

एसएससी सीपीओ वैकेंसी 2024 में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए वेतनमान पे स्केल लेवल – 6 (35,400-1,12,400/-) है।

भर्ती विवरण कुल पद – 4187

SSC CPO Application Form 2024: आरक्षणवार विवरण

Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police-Male
Details UR OBC SC ST EWS Total
Open 45 24 13 07 12 101
Ex-Servicemen(ESM) 03 02 01 01 00 07
Ex-Servicemen(Special Category) 03 01 01 00 00 05
Departmental Candidates 05 03 02 01 01 12
Total 56 30 17 09 13 125

Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police-Female
Details UR OBC SC ST EWS Total
Total 28 15 08 04 06 61

Sub-Inspector (GD) in CAPFs
CAPFs Gender
UR EWS OBC SC ST Total
BSF Male 342 85 229 127 64 847
Female 18 05 12 07 03 45
CISF Male 583 144 388 215 107 1437
Female 65 16 43 24 12 160
CRPF Male 451 111 301 167 83 1113
Female 24 06 16 09 04 59
ITBP Male 81 25 83 35 13 237
Female 14 04 15 06 02 41
SSB Male 36 06 09 03 05 59
Female 00 00 01 00 02 03
Total Male 1493 371 1010 547 B2 3693
Female 121 31 87 46 23 308

SSC CPO SI Recruitment 2024 के आरक्षणवार विवरण की अधिक और विस्तृत जानकारी निचे Notification लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Jharkhand High Court Assistant Vacancy 2024 Notification Out for 55 Posts

फॉर्म भरने की प्रक्रिया (How to SSC CPO SI Recruitment 2024 Apply Online)

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सब इंस्पेक्टर के 4187 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन भरने के इच्छुक और योग्य हैं तो निचे बताये गए चरणों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की परिक्रिया 04/03/2024 से 28/03/2024 तक है। आवेदन करने से पहले शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, और सम्बंधित जानकारी निचे दिए लिंक से प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करें।

  • SSC CPO SI Recruitment 2024 में Apply करने के लिए निचे दिए गए लिंक से SSC की Official Website पर जाएँ।
  • कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) का होम पेज खुलने पर “Quick Links” Section में Apply पर Click करें।
  • New pop-up window Open होने पर “Sub-Inspector in Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub-Inspector in CISF Examination,2024” के साथ Apply Link पर Click करें।
  • SSC की New Official Website gov.in पर अभी तक अगर अपने Registration नही किया है तो “Register Now” Link पर क्लिक कर के Registration करें।
  • Registration हो जाने के बाद आपके Mobile Number & Email पर आपका Registration Number & Password आएगा जिसे Save और Note कर के रख लें।
  • Registration Number & Password से दुबारा Login करें, Login हो जाने पर “Sub-Inspector in Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub-Inspector in CISF Examination,2024” के साथ Apply के  Link पर Click करें और ऑनलाइन आवेदन फार्म को सही से भरें।
  • आवेदन फार्म को भरने से पहले सभी निर्देशों को भलीभांति समझ ले उसके बाद ही आवेदन करें।
  • आवेदन करते समय जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे- Photo, Signature, Form, Identity Proof इत्यादि की स्कैन कॉपी साथ रखें।
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- मार्कशीट, पहचान पत्र, आईडी प्रूफ, पता विवरण, फोटो, और हस्ताक्षर इत्यादि आवेदन करते समय अपने पास रखे।
  • आवेदक का फोटो, हस्ताक्षर का फोटो, और अन्य दस्तावेज Upload करें तथा फोटो की कुछ कॉपी अपने पास रखे क्यूंकि इसकी जरुरत भर्ती परिक्रिया में पड़ सकती है।
  • आवेदन पत्र को Final Submit करने से पहले एक बार सारी जानकारी को अच्छे से जाँच लें।
  • सभी जानकारी भरने और फॉर्म सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, जिसे आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।
  • सभी Process पूरी होने और आवेदन सबमिट करने के बाद इसकी एक कॉपी या Print out अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे जरुरत पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।

Jharkhand High Court Assistant Recruitment 2024 Official Website: महत्वपूर्ण लिंक्स

SSC CPO SI Recruitment 2024 Apply Online Click Here
SSC SUB Inspector Vacancy 2024 Notification Click Here
SSC CPO SI Recruitment 2024 syllabus Click Here
Official Website SSC Official Website

SSC CPO SI Recruitment 2024

Share this :

Leave a Comment