SSC CGL Final Result 2024 List Date: एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट जारी, यहाँ से डाउनलोड करें रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स पीडीएफ़ @ssc.gov.in

SSC CGL Final Result 2024 List Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स 12 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया है। इस भर्ती की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नीचे बताए चरणों के अनुसार रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के द्वारा कुल 18174 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी पाने के लिए अंत तक पढ़ें।

SSC CGL Final Result 2024 List Date
SSC CGL Final Result 2024 List Date

SSC CGL Final Result 2024 List Date Overview:

SSC CGL Final Result 2024 List Date: एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार के लिए एक अच्छी खबर है क्यूंकी एसएससी ने सीजीएल परीक्षा पेपर-2 मेंस का फाइनल रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है। फाइनल रिजल्ट 12 मार्च 2025 को ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है। इस भर्ती के द्वारा कुल 18174 अभ्यर्थीयों का चयन किया गया है। इस भर्ती के द्वारा असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर, इनकम टैक्स इन्स्पेक्टर,  एक्सइज इन्स्पेक्टर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर,  और ऑडिटर जैसे पदों पर भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय में भर्ती होगी। इन सभी उम्मीदवारों को अब दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर अभ्यर्थी नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 2024 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रैंक, और विभाग की सभी जानकारी प्रदान की गई है। SSC CGL Final Result 2024 PDF Download डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है और विस्तृत जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढे।

SSC CGL Final Result 2024 List Date (Short Info.)

FAST JOBS ALERT

भर्ती बोर्ड का नाम कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा का नाम Combined Graduate Level Examination, 2024
पद का नाम विभिन्न पद
कुल चयनित अभ्यर्थी 18,174
रिजल्ट की तिथि 12 मार्च 2025
परीक्षा की तिथि 18-20 & 31 जनवरी 2025
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा
हेल्पलाइन नंबर 1800 309 3063
आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in

SSC CGL Final Result 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

एसएससी ने सीजीएल का फाइनल रिजल्ट (SSC CGL Final Result 2025) को अपने आधिकारिक वेबसाईट पर 12 मार्च 2025 को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यहाँ से देख सकते हैं। एसएससी ने SSC CGL Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस 24 जून 2024 को शुरू किया था। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2024 तक थी। सीजीएल भर्ती 2024 के लिए कंप्युटर बेस्ड (CBT) परीक्षा 18 से 20 और 31 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया था। फाइनल परीक्षा में चयनित उम्मीदवार को अब दस्तावेज सत्यापन के लिए जाना पड़ेगा।अगर आपने भी इस परीक्षा को दिया है तो नीचे दिए डायरेक्ट लिंक या आधिकारिक वेबसाईट से नीचे बताए स्टेप को फॉलो कर के पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं। सम्पूर्ण जानकारी के लिए अंत तक पढ़ें।

एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 2024 का कट-ऑफ मार्क्स

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल के कट-ऑफ मार्क्स का नोटिस, फाइनल रिजल्ट के साथ आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दिया है।अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। कट-ऑफ मार्क्स को विवरण निम्न प्रकार से है।

Category Cut-off Marks Candidate available
SC 285.45888 15875
ST 266.49513 8295
OBC 306.27841 28628
EWS 300.03797 14575
UR 322.77352 11631
ESM 202.28472 5497
OH 258.66022 1043
HH 181.89266 1011
VH 219.45053 810
Pwd-Other 136.73346 686
Total 88051

एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 2024 में पदों का विवरण

एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है और उम्मीदवार इसे नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के द्वारा विभिन्न मंत्रायल में असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर, इनकम टैक्स इन्स्पेक्टर,  एक्सइज इन्स्पेक्टर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर,  और ऑडिटर जैसे पदों को भर जाएगा। फाइनल रिजल्ट में चयनित हुए उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट में ईडब्ल्यूएस के 1718, एससी के 2762, एसटी के 1606, ओबीसी के 4521, उआर के 7567, ईएसम के 1093, ओएच के 199, एचएच के 215, विएच के 168, और पीडब्ल्यूडी के 142 उम्मीदवार का चयन हुआ है।फाइनल रिजल्ट नोटिस के अनुसार चयनित अभ्यर्थीयों का आरक्षण अनुसार कुल पदों का विवरण निम्न प्रकार से हैं।

EWS SC ST OBC UR TOTAL ESM OH HH      VH Others
Vacancies 1718 2762 1606 4521 7567 18174 1093 199 215 168 142
Candidate recommended 1718 2762# 1606 4521# 7567# 18174 1093 199 215 168 139

 

इसे भी पढ़ें: SSC MTS Final Result 2025 out: Download Result & Merit List PDF

एसएससी सीजीएल भर्ती में चयन कैसे होता है?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर वर्ष सीजीएल की परीक्षा आयोजित करती है। इस भर्ती में हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी  आवेदन करते हैं लेकिन अंतिम चयन प्रोसेस तक बहुत काम ही अभ्यर्थी सफल हो पाते हैं। एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट ssc.gov.in पर आवेदक को आवेदन करना पड़ता है जिससे लिए  एसएससी हर वर्ष वैकन्सी निकलती है। आवेदन के बाद ऑनलाइन कंप्युटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पेपर-1 और पेपर-2 मैंस परीक्षा विभाग की तरफ से आयोजित की जाती है। CBT में सफल उम्मीदवार को अंतिम टायपिंग टेस्ट परीक्षा में शामिल होना पड़ता है उसके बाद ही एसएससी फाइनल रिजल्ट जाती करती है।

SSC CGL Final Result 2024 PDF Download कैसे करें?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी सीजीएल का कट-ऑफ और रिजल्ट 12 मार्च 2025 को जारी दिया जा चुका है। उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए निम्न बताए स्टेप को फॉलो करें। इस भर्ती में कुल 18174 अभ्यर्थीयों का चयन हुआ है। रिजल्ट से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारी पाने के लिए रिजल्ट नोटिस को नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें।

  • SSC CGL Final Result 2024 PDF Download को नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें या एसएससी की वेबसाईट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज खुलने पर “Quick Links” सेक्शन में रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट पेज खुलने पर CGL टैब पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स पीडीएफ़ लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।
  • SSC MTS Result 2025 Cut off PDF Download होने पर अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें।
  • रिजल्ट पीडीएफ़ में नाम के साथ रोल नंबर, केटेगरी, पोस्टिंग राज्य, रैंक, और विभाग की सभी जानकारी उपलब्ध है।

एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण लिंक्स

Download SSC CGL Final Result 2025 List-1 | List-2 | List-3 | List-4
Download Write-up Final Result Click here
SSC CGL Notification 2024 Click here
Official Website SSC Official Website
Join our Social Network Telegram | WhatsApp Channel | WhatsApp Group
Tools Age Calculator | Marks Calculator

 

Share this :

Leave a Comment