Sahara Refund Portal Apply Online 2023 Short Details:
Sahara India में बहुत सारे लोगों ने अपना पैसा जमा करके वर्षो से रखा हुआ था परन्तु उन्हें अपना पैसा वापस पाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, परन्तु अब उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है क्यूंकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई 2023 को Sahara Refund Portal नाम से एक वेबसाइट को लांच किया है। इस पोर्टल की मदद से जिन्होंने अपना पैसा सहारा इंडिया में इन्वेस्ट किया है वो सभी लोग घर बैठे ही Sahara Refund Portal Online Registration और Sahara Online Apply करके अपना पैसा 45 दिनों के अन्दर वापस पा सकते हैं। Sahara Refund Portal Online Apply करने के लिए आपके पास निचे बताये गए दस्तावेजो का होना जरुर है और निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Sahara Refund Portal Apply Online का संक्षिप्त विवरण (Short info.)WWW.FASTJOBSALERT.COM |
|
---|---|
Portal Name | CRCS-Sahara Refund Portal |
Launch Person | Shri Amit Shah |
Launch Date | 18/07/2023 |
1st Refund Transfer Date | 04/08/2023 |
Registration & Apply Process | Online |
Refund Process Time | 45 Days |
Refund Amount | 10,000/- Rs. |
Official Website | https://mocrefund.crcs.gov.in |
What is the Sahara Refund Portal?
सहारा रिफंड पोर्टल भारत सरकार के द्वारा बनाया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल है जिसे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई 2023 को लॉन्च किया है। Sahara India में जिन लोगों ने निवेश किया था और उन्हें उनका पैसा वापस नही मिल रहा था उनके लिए इस पोर्टल को लॉन्च किया गया। Sahara Refund Portal के माध्यम से 4 अगस्त 2023 को पहला रिफंड निवेशको के खाते में भेजे गए हैं। Sahara Refund Portal Registration की पूरी परिक्रिया ऑनलाइन है जिसे निचे बताया गया है।
Who can apply for a Sahara refund?
सहारा रिफंड पोर्टल में रिफंड के लिए अप्लाई करने के लिए वे सभी निवेशक योग्य हैं जिनके सहारा इंडिया में निवेश की अवधि समाप्त हो चुकी है, तथा आवेदन करने के लिए मेम्बरशिप नंबर, आधार कार्ड, जमा अकाउंट नंबर, बैंक खाता, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर और डिपाजिट सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेजो का होना जरुरी है। इसके अलावा जिन्होंने निचे दिए गए सहारा इंडिया की इन चार सोसाइटी में निवेश दी गयी तिथि से पहले किया है उन्हें ही रिफंड मिल रहा है।
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Sahara Credit Cooperative Society Ltd.) – 22 मार्च 2022
- स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी (Stars Multipurpose Cooperative Society Ltd) – 29 मार्च 2023
- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Humara India Credit Cooperative Society Ltd.) – 22 मार्च 2022
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड (Saharayan Universal Multipurpose Society Ltd.) – 22 मार्च 2022
Required Documents for Sahara Refund Portal Apply Online
Sahara Refund Portal Apply Online करने के लिए निचे दिए गए कुछ जरुरी दस्तावेजो का होना जरुरी है।
- पालिसी नंबर
- आधार कार्ड
- जमा अकाउंट नंबर
- बैंक खाता
- आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
- डिपाजिट सर्टिफिकेट
How to Sahara Refund Portal Apply Online
सहारा रिफंड पोर्टल में अप्लाई करने का प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसे घर बैठे ही अप्लाई किया जा सकता है और सहारा इंडिया में निवेश की राशि वापस पाई जा सकती है। इसके लिए आपको सहारा रिफंड पोर्टल की निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है और निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सहारा रिफंड पोर्टल की वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर विजिट करें या निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
- जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर के अंतिम 4 अंक और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डाल कर “ओटीपी प्राप्त करें” आप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डाल कर पंजीकरण परिक्रिया पूरी करें।
- पंजीकरण परिक्रिया पूरी होने के बाद “जमाकर्ता लॉग इन” आप्शन पर क्लिक करें।
- लॉग इन स्क्रीन खुलने पर अपने आधार नंबर के अंतिम 4 अंक और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डाल कर “ओटीपी प्राप्त करें” आप्शन पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद ओटीपी डाल कर लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद जमाकर्ता को आधार सहमती स्क्रीन दिखेगी, उसमें “मैं सहमत हूँ” बटन पर क्लिक करके अगले पेज पर जाये।
- व्यक्तिगत विवरण स्क्रीन पर 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें और “ओटीपी प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें। आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी डाल कर “ओटीपी सत्यापित करें” बटन पर क्लिक करें।
- ओटीपी सत्यापित करने के बाद स्क्रीन पर उपयोगकर्ता विवरण जैसे पहला नाम, मध्य नाम, अंतिम नाम, जन्म तिथी, पिता/पति का नाम शो करेगा।
- अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो दर्ज करके सेव करें और “अगला” बटन पर क्लिक करें।
- जमाकर्ता स्क्रीन पर सभी जरुरी जानकारी को भरें और “दावा जमा करें” बटन पर क्लिक करें।
- सभी दावा विवरण दर्ज हो जाने के बाद एक बार सभी दावो को चेक कर लें क्यूंकि बाद में सुधार नहीं हो पायेगा।
- दावा अनुरोध फार्म को डाउनलोड करें, उसमें नयी फोटो चिपकाएँ और जमाकर्ता के हस्ताक्षर करें।
- अब “अपलोड दस्तावेज” स्क्रीन पर, दावा फार्म और पैन कार्ड (अगर दावा राशि 25000 या अधिक है तो पैन कार्ड) की कॉपी अपलोड करें।
- दावा फॉर्म की कॉपी और दावा अनुरोध संख्या नोट करके रख लें, क्यूंकि कभी जरुरत पड़ सकता है।
Tracking Your Refund: How to check the status
Sahara Refund Portal Apply Online करने के 30 दिनों के अन्दर सहारा इंडिया निवेशको के डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जायेगा और क्लेम करने के 15 दिनों के अन्दर SMS के माध्यम से निवेशको को सूचित कर दिया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक्स (Sahara Refund Portal Apply Online 2023 Important Links)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें (Online Registration) | Click Here |
ऑनलाइन अप्लाई करें (Apply Online) | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट (CRCS-Sahara Refund Portal) | Click Here |
Check Online Tools | Age Calculator & Marks(%) Calculator |
Join our Telegram Group | Click Here |
Join our Whatsapp Group | Click Here |