Railway RRB Recruitment 2024: रेलवे में टेक्निशियन के 9144 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Join whatsapp group
Join whatsapp channel
Join Telegram group

Railway RRB Recruitment 2024 Short Details:

Railway RRB Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्निशियन ग्रेड – I सिगनलऔर टेक्निशियन ग्रेड – III पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। Railway RRB Recruitment 2024 Notification के अनुसार कुल 9144 पदों पर भर्ती होनी है।रेलवे आरआरबी के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार टेक्निशियन ग्रेड – I सिगनल के 1092 और टेक्निशियन ग्रेड – III के 8052 पदों पर भर्ती होनी है। भारतीय रेलवे की तरफ से रेलवे टेक्निशियन भर्ती की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छी खबर है।आरआरबी वैकेंसी 2024 की तैयारी कर रहे योग्य आवेदक अपने क्षेत्र के रेलवे बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे आरआरबी भर्ती का प्रोसेस, विस्तृत जानकारी और लिंक निचे उपलब्ध है इसलिए Article को अंत तक पढ़ें। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 09/03/2024 से 08/04/2024 तक कर सकते है।

Railway RRB Recruitment 2024 में आवेदन वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर देख लें। रेलवे आरआरबी वैकेंसी 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और सम्बंधित जानकारी निचे तालिका से प्राप्त कर सकते हैं। Railway RRB Recruitment 2024 Notification PDF और Syllabus निचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर के विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Railway RRB Recruitment 2024 (Short info.)

WWW.FASTJOBSALERT.COM

भर्ती बोर्ड का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board)
भर्ती का नाम रेलवे आरआरबी वैकेंसी 2024 (Railway RRB Vacancy 2024)
विज्ञापन संख्या 02/2024
पद का नाम टेक्निशियन ग्रेड – I सिगनलऔर टेक्निशियन ग्रेड – III
पदों की संख्या 9144 पद
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
हेल्पलाइन rrbhelp@csc.gov.in or 9592001188
आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in

 

RSMSSB Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन प्रारंभ की तारीख 09/03/2024
आवेदन की आखिरी तारीख 08/04/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की तारीख 08/04/2024
फॉर्म सुधारने की तारीख 09 से 18/04/2024
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि परीक्षा से पहले
परीक्षा की तिथि अघोसित

Railway RRB Technician Online Form 2024: आवेदन शुल्क

  • General or All Candidates: 500/- (400/- shall be Refuned, on appearing in CBT)
  • SC/ST/Ex-Servicemen/Female/EBC: 250/- (250/- shall be Refuned, on appearing in CBT)
  • Exam Fee Payment Mode : Debit Card / Credit Card/ UPI/ Net Banking

RRB Technician Notification 2024 Age Limit: आयु सीमा (As on 01/07/2024)

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age : 36 Years (Technician grade-I signal)
  • Maximum Age : 33 Years (Technician grade-III)
  • आयु सीमा में अतिरिक्त छुट की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए Railway RRB Recruitment 2024 Notification के लिंक पर जाएँ।

Note: आप अपनी Age और Marks (%) हमारे Age Calculator & Marks(%) Calculator की सहायता से कैलकुलेट कर सकते हैं।

Railway RRB Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

Technician Grade-I Signal

  • Bachelor of Science In Physics / Electronics / Computer Science / Information Technology/ Instrumentation.
  • OR B.Sc. in a combination of any sub stream of basic streams of Physics/ Electronics/ Computer Science/ Information Technology/Instrumentation.
  • OR 3 years Diploma in Engineering in the above basic streams or in combination of any of above basic streams.
  • OR Degree in Engineering in the above basic streams or in combination of any of above basic streams.

Technician Grade-III

  • Matriculation (10TH) / SSLC plus ITI from recognized institution of NCVT/ SCVT in the relevant trade.
  • OR Matriculation (10TH)/ SSLC plus Course Completed Act Apprenticeship in the relevant trade.

Railway RRB Recruitment 2024 की शैक्षणिक योग्यता की अधिक और विस्तृत जानकारी निचे Notification लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

Railway RRB Vacancy 2024 in Hindi: चयन-परिक्रिया

रेलवे आरआरबी वैकेंसी 2024 की चयन-परिक्रिया निचे दिए गए चरणों में होगी।

  1. Computer Based Test (CBT)
  2. Document Verification (DV)
  3. Medical Examination (ME)

Railway RRB Recruitment 2024: वेतनमान

रेलवे आरआरबी वैकेंसी 2024 में विभिन्न पदों के लिए वेतनमान अलग-अलग निम्नलिखित है।

Post Pay Level in 7th CPC Initial Pay
Technician Grade-I Signal Level-5 29200
Technician Grade-III Level-2 19900

भर्ती विवरण कुल पद – 9144

RSMSSB Stenographer Vacancy 2024: भर्ती विवरण

Post Name Total
Technician Grade-I Signal 1092
Technician Grade-III 8052
Total 9145

Railway RRB Recruitment 2024 के आरक्षणवार विवरण की अधिक और विस्तृत जानकारी निचे Notification लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :RSMSSB Stenographer Vacancy 2024: राजस्थान में स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट के 474 पदों पर भर्ती शुरू

फॉर्म भरने की प्रक्रिया (How to Fill Railway RRB Technician Vacancy 2024 Online)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा टेक्निशियन ग्रेड – I सिगनल के 1092 और टेक्निशियन ग्रेड – III के 8052 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। रेलवे आरआरबी वैकेंसी 2024 के द्वारा कुल 9144 पदों पर भर्ती होनी है। रेलवे में अगर टेक्निशियन भर्ती के लिए आप भी इच्छुक और योग्य हैं तो निचे बताये गए चरणों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की परिक्रिया 09/03/2024 से 08/04/2024 तक है। आवेदन करने से पहले सम्पूर्ण जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, इत्यादि  निचे दिए लिंक से प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करें।

  • Railway RRB Recruitment 2024 में Apply करने के लिए Railway की Official Website पर निचे दिए गए लिंक से जाएँ और Notification Check करें या निचे लिंक से भी देख सकते हैं।
  • इसके बाद निचे दिए गए “Apply” Link पर Click करके RRB के आवेदन पेज पर जाएँ।
  • New page open होने पर “Apply” Button पर Click करें।
  • अभी तक अगर अपने Registration नही किया है तो “Create An Account” Link पर क्लिक कर के Registration करें और अगर Registration कर लिया है तो “Already Have an Account” पर Click करके Login करें।
  • Registration हो जाने के बाद आप अपना Login Id & Password Save और Note कर के रख लें।
  • Login Id & Password से दुबारा Login करें और ऑनलाइन आवेदन फार्म को सही से भरें।
  • आवेदन फार्म को भरने से पहले सभी निर्देशों को भलीभांति समझ ले उसके बाद ही आवेदन करें।
  • आवेदन करते समय जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे- Photo, Signature, Form, Identity Proof इत्यादि की स्कैन कॉपी साथ रखें।
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- मार्कशीट, पहचान पत्र, आईडी प्रूफ, पता विवरण, फोटो, और हस्ताक्षर इत्यादि आवेदन करते समय अपने पास रखे।
  • आवेदक का फोटो, हस्ताक्षर का फोटो Upload करें तथा फोटो की कुछ कॉपी अपने पास रखे क्यूंकि इसकी जरुरत भर्ती परिक्रिया में पड़ सकती है।
  • आवेदन पत्र को Final Submit करने से पहले एक बार सारी जानकारी को अच्छे से जाँच लें।
  • सभी जानकारी भरने और फॉर्म सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, जिसे आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।
  • इसकी एक कॉपी या Print out सभी Process पूरी होने और आवेदन सबमिट करने के बाद अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे जरुरत पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।

Railway RRB Recruitment 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply Online Click Here
Download Notification English | Hindi
Download Syllabus English | Hindi
Official Website Railway RRB Official Website

Railway RRB Recruitment 2024

What is the salary of RRB technician in 2024?

Salary for Railway RRB Recruitment 2024 is pay level-5 (29200/-) for Technician Grade-I Signal and pay level-5 (19900/-) for Technician Grade-III.

What is the last date for RRB Form 2024?

Last date to apply for Railway RRB Recruitment 2024 is 08/04/2024.

What is the age limit for RRB 2024?

The age limit required for Railway RRB Recruitment 2024 is Minimum 18 Years and Maximum (Technician Grade-I Signal) is 36 Years and Maximum (Technician Grade-III) is 33 Years.

Share this :

Leave a Comment