Jharkhand Civil Court Vacancy 2024 for Stenographer and Typist Post, Check Details

Join whatsapp group
Join whatsapp channel
Join Telegram group

Jharkhand Civil Court Vacancy 2024 Notification Details:

झारखंड हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। Jharkhand Civil Court Vacancy 2024 Notification के अनुसार कुल 648 पदों पर भर्ती होगी। अगर आप भी झारखंड हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर या टाइपिस्ट पोस्ट की तैयारी कर रहे हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। झारखंड हाई कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करने का प्रोसेस और लिंक निचे उपलब्ध है । ऑनलाइन आवेदन परिक्रिया 01/03/2024 से शुरू की जाएगी। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 31/03/2024 तक कर सकते हैं।

आवेदन करने से पहले इच्छुक उम्मीदवार एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर देख लें उसके बाद ही आवेदन करें। झारखंड हाई कोर्ट वैकेंसी 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और सम्बंधित जानकारी निचे तालिका से प्राप्त कर सकते हैं। Jharkhand Civil Court Vacancy 2024 Notification PDF और  Syllabus निचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर के विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Jharkhand Civil Court Vacancy 2024 (Short info.)

WWW.FASTJOBSALERT.COM

भर्ती बोर्ड का नाम झारखंड हाई कोर्ट, राँची (High Court of Jharkhand, Ranchi)
भर्ती का नाम झारखंड हाई कोर्ट वैकेंसी 2024 (Jharkhand Civil Court Vacancy 2024)
विज्ञापन संख्या 02/Admn. Misc./ 2024 & 03/Admn. Misc./ 2024
पद का नाम स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट
पदों की संख्या 648 पद
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.jharkhandhighcourt.nic.in/

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

आवेदन प्रारंभ की तारीख 01/01/2024
आवेदन की आखिरी तारीख 31/03/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की तारीख 31/03/2024
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि परीक्षा से पहले
परीक्षा की तिथि अघोसित

Jharkhand Civil Court Stenographer Vacancy 2024: आवेदन शुल्क

  • जनरल (General) / ओबीसी (OBC) /ईडब्ल्यूएस (EWS) : 500/- रुपये
  • एससी (SC)/ एसटी (ST) : 125/- रुपये
  • परीक्षा शुल्क भुगतान मोड : डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यु0पी0आई0 / नेट बैंकिंग

Jharkhand High Court Stenographer Vacancy 2024: आयु सीमा (As on 01/01/2024)

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 35 वर्ष
  • आयु सीमा में अतिरिक्त छुट की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए Jharkhand Civil Court Vacancy 2024 Notification के लिंक पर जाएँ।

आप अपनी Age और Marks (%) हमारे Age Calculator & Marks(%) Calculator की सहायता से कैलकुलेट कर सकते हैं।

Ranchi Civil Court Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता

स्टेनोग्राफर पद

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण।
  • स्टेनोग्राफी स्पीड (इंग्लिश) 80 WPM तथा टाइपिंग स्पीड (इंग्लिश) 40 WPM

टाइपिस्ट पद

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण।
  • इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 40 WPM और हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 WPM

Jharkhand Civil Court Vacancy 2024: चयन-परिक्रिया

झारखंड हाई कोर्ट वैकेंसी 2024 की चयन-परिक्रिया निचे दिए गए चरणों में होगी।

  1. स्टेनोग्राफी / टाइपिंग टेस्ट
  2. इंटरव्यू
  3. दस्तावेजों का सत्यापन
  4. सिलेक्शन

Jharkhand High Court Stenographer Vacancy 2024: वेतनमान

झारखंड हाई कोर्ट वैकेंसी 2024 में विभिन्न पदों के लिए वेतनमान अलग-अलग निम्नलिखित है।

Post Salary
Typist/Copyist (Civil Court) Pay matrix Level 4 in the 7th PRC, 25500-81100/-
Court Reader-cum-Deposition Writer Pay matrix Level 4 in the 7th PRC, 25500-81100/-
Deposition Typist (Civil Court) Pay matrix Level 2 in the 7th PRC, 19900-63200/-
English Stenographer (Civil Court and Judicial Academy Jharkhand) Pay matrix Level 4 in the 7th PRC, 25500-81100/-

भर्ती विवरण कुल पद – 648

Jharkhand Civil Court Stenographer Vacancy 2024: आरक्षणवार विवरण

Post UR BC-I BC-II SC ST EWS Total
Typist/Copyist (Civil Court) 09 01 01 02 04 00 17
Court Reader-cum-Deposition Writer 08 00 00 02 04 00 14
Deposition Typist (Civil Court) 89 17 11 20 57 24 218
English Stenographer (Civil Court, Jharkhand) 122 27 13 60 145 30 397
English Stenographer (Judicial Academy Jharkhand, Ranchi) 01 00 00 00 01 00 02
Total 648

Jharkhand Civil Court Vacancy 2024 के आरक्षणवार विवरण की अधिक और विस्तृत जानकारी निचे Notification लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Rajasthan High Court Junior Personal Assistant Hindi Recruitment 2024 Date Out For 30 Post

फॉर्म भरने की प्रक्रिया (How to Jharkhand Civil Court Vacancy 2024 Apply Online)

झारखंड हाई कोर्ट द्वारा Typist, Stenographer के 648 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन भरने के इच्छुक और योग्य हैं तो निचे बताये गए चरणों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की परिक्रिया 01/03/2024 से 31/03/2024 तक है। आवेदन करने से पहले शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, और सम्बंधित जानकारी निचे दिए लिंक से प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करें।

  • Jharkhand Civil Court Stenographer Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से Jharkhand High Court के Official Website पर जाएँ।
  • झारखंड हाई कोर्ट का होम पेज खुलने पर “WHAT’S NEW” लिंक पर Click करें और “Link for applying Online Application for the post of Stenographer/Typist for High Court of Jharkhand” Search करें और Click करें।
  • Online Application Portal खुलने पर आवेदन करने के लिए आपको पहले Registration करवाना अनिवार्य है, “Registration” Button पर Click करके Registration करें।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने पर Application No & Password प्राप्त होगा जिसे नोट करके रख लें।
  • Application No & Password से दुबारा Login करें और ऑनलाइन आवेदन फार्म को सही से भरें, आवेदन फार्म को English में ही भरना अनिवार्य है।
  • आवेदन फार्म को भरने से पहले सभी निर्देशों को भलीभांति समझ ले उसके बाद ही आवेदन करें।
  • आवेदन करते समय जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे- Photo, Signature, Form, Identity Proof इत्यादि की स्कैन कॉपी साथ रखें।
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- मार्कशीट, पहचान पत्र, आईडी प्रूफ, पता विवरण, फोटो, और हस्ताक्षर इत्यादि आवेदन करते समय अपने पास रखे।
  • आवेदक का फोटो तथा हस्ताक्षर का फोटो Upload करें तथा फोटो की कुछ कॉपी अपने पास रखे क्यूंकि इसकी जरुरत भर्ती परिक्रिया में पड़ सकती है।
  • आवेदन पत्र को Final Submit करने से पहले एक बार सारी जानकारी को अच्छे से जाँच लें।
  • सभी जानकारी भरने और फॉर्म सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, जिसे आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।
  • सभी Process पूरी होने और आवेदन सबमिट करने के बाद इसकी एक कॉपी या Print out अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे जरुरत पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।

Jharkhand Civil Court Vacancy 2024 Official Website: महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online) Link Active Date (01/03/2024)
अधिसूचना डाउनलोड करें (Download Notification) Stenographer | Typist
सिलेबस डाउनलोड करें (Download Syllabus) Stenographer | Typist
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) Jharkhand High Court Official Website

Jharkhand Civil Court Vacancy 2024

Share this :

Leave a Comment