Indian Air Force Vacancy 2024 Last Date Extended Apply Online For 3500 Post

Join whatsapp group
Join whatsapp channel
Join Telegram group

Indian Air Force Vacancy 2024 Last Date Extended Apply Online: 

Indian Air Force द्वारा भारतीय वायु सेना भर्ती 2024 में अग्निवीर वायु इन्टेक 01/2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसकी लास्ट डेट 06/02/2024 तक थी जिसे अब बढ़ा कर 11/02/2024 कर दिया गया है। अग्निवीर वायु  भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 3500 पदों पर भर्ती होगी। Indian Air Force Vacancy 2024 की तैयारी कर रहे योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक अप्लाई नही किया या आवेदन नही कर पाए हैं अब 11/02/2024 तक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Indian Air Force Vacancy 2024 Last Date Extended Apply Online के लिए आवेदन करने का प्रोसेस और लिंक निचे उपलब्ध है ।

Indian Air Force Vacancy 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और सम्बंधित जानकारी निचे तालिका से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इच्छुक उम्मीदवार एक बार निचे दी गयी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर देख लें उसके बाद ही आवेदन करें। Indian Air Force Vacancy 2024 का Extended Notice PDF निचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर के विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Indian Air Force Vacancy 2024 Last Date Extended Apply Online (Short info.)

WWW.FASTJOBSALERT.COM

भर्ती बोर्ड का नाम भारतीय वायु सेना (Indian Air Force)
भर्ती का नाम Indian Air Force Vacancy 2024 (भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2024)
विज्ञापन संख्या Intake 01/2025
पद का नाम अग्निवीर वायु इन्टेक 01/2025
पदों की संख्या 3500 पद
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर 020-2550105/25503106
आधिकारिक वेबसाइट Agniveervayu Official Link

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

आवेदन प्रारंभ की तारीख 17/01/2024
आवेदन की आखिरी तारीख 11/02/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 11/02/2024
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि परीक्षा से पहले
परीक्षा की तिथि 17/03/2024

आवेदन शुल्क (Application Fee)

• जनरल (General) / ओबीसी (OBC) / ईडब्ल्यूएस (EWS) : 550/- रुपये
• एससी (SC)/ एसटी (ST) : 550/- रुपये
• परीक्षा शुल्क भुगतान मोड : डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / एसबीआई ई-चालान

नोट : शुल्क विवरण की अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए कृपया नीचे Indian Air Force Vacancy 2024 Notification PDF लिंक पर जाएं।

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु : 17.5 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 21 वर्ष
  • आवेदक का जन्म 02/01/2004 से 02/07/2007 के बीच हुआ हो।

नोट : Indian Air Force Vacancy 2024 Notification के नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छुट दी जाएगी।

आप अपनी Age और Marks (%) हमारे Age Calculator & Marks(%) Calculator की सहायता से कैलकुलेट कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता (Indian Air Force Vacancy 2024 Qualification)

1. विज्ञान विषय के लिए

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स और इंग्लिश विषय से बारहवीं परीक्षा न्यूनतम 50% अंको के साथ और इंग्लिश विषय में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण।
  • या इंजीनियरिंग में 3 वर्षो का डिप्लोमा कोर्स 50% अंको के साथ और इंग्लिश में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण।
  • या 2 वर्षो का वोकेशनल कोर्स 50% अंको के साथ और इंग्लिश में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण।

2. अन्य विषय के लिए

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं परीक्षा न्यूनतम 50% अंको के साथ और इंग्लिश विषय में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण।
  • या 2 वर्षो का वोकेशनल कोर्स 50% अंको के साथ और इंग्लिश में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण।

शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility)

Category Height Chest
Male 152.5 CMS 77 CMS, Expansion 5 CMS
Female 152 CMS Expansion 5 CMS

अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए Indian Air Force Vacancy 2024 Notification निचे दिए गए लिंक से पढ़ें।

चयन-प्रक्रिया (Mode of Selection)

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2024 की चयन-परिक्रिया निचे दिए गए चरणों में होगी।

  1. लिखित / ऑनलाइन परीक्षा (फेज-I & II)
  2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST) /शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
  3. दस्तावेजों का सत्यापन
  4. मेडिकल जांच

वेतनमान (Indian Air Force Vacancy 2024 Salary)

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2024 में अग्निवीर वायु पद के लिए वेतनमान रु. 30,000 मासिक है जिसमें वार्षिक बढ़ोतरी होती है, विस्तृत जानकारी निचे उपलब्ध है।

Year Monthly Package In Hand (70%) Agniveers Corpus Fund (30%) Corpus Fund By GOI
1ST Year 30,000/- 21,000/- 9,000/- 9,000/-
2nd Year 33,000/- 23,100/- 9,900/- 9,900/-
3rd Year 36,500/- 25,550/- 10,950/- 10,950/-
4th Year 40,000/- 28,000/- 12,000/- 12,000/-
Total Contribution in Agniveers Corpus Fund after four years 5.02 Lakh 5.02 Lakh
Exit after 4 years Approximately Rs. 10.04 Lakhs as Seva Nidhi Package

भर्ती विवरण कुल पद – 3500

फॉर्म भरने की प्रक्रिया (How to Indian Air Force Vacancy 2024 Last Date Extended Apply Online)

Indian Air Force द्वारा अग्निवीर वायु इन्टेक 01/2025 के 3500 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। अगर आप भी भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2024 द्वारा निकाली गयी भर्ती में आवेदन भरने के इच्छुक और योग्य हैं तो निचे बताये गए चरणों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की परिक्रिया 17/01/2024 से 11/02/2024 तक है। आवेदन करने से पहले शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, और सम्बंधित जानकारी निचे दिए लिंक से प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करें।

  • Indian Air Force Vacancy 2024 Last Date Extended Apply Online में आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करें।
  • आवेदन करते समय जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे- Photo, Signature, Form, Identity Proof इत्यादि की स्कैन कॉपी साथ रखें।
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- मार्कशीट, पहचान पत्र, आईडी प्रूफ, पता विवरण, फोटो, और हस्ताक्षर इत्यादि आवेदन करते समय अपने पास रखे।
  • Home Page पर Candidate Login” का बटन उपलब्ध है उस पर क्लिक करें।
  • Indian Air Force Vacancy 2024 के लिए Registration पेज ओपन हो जायेगा। Click here to Register” पर क्लिक कर सभी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने पर Login ID और Password से लॉग-इन करके आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को सही से भरें और आवेदन सबमिट करें।
  • आवेदक का कलर फोटो साइज़ 10KB से 50KB तक का होना चाहिए जिसे दिसम्बर 2023 के बाद लिया गया हो। एक काला स्लेट आवेदक को अपनी छाती के पास रख कर फोटो लेनी है जिस पर केपिटल लैटर में आवेदक का नाम और जिस तारीख को फोटो ली गयी है वह तारीख लिखी होनी अवश्यक है।
  • आवेदक के बाएं हाथ का अंगूठे का फोटो और हस्ताक्षर का साइज़ 10KB से 50KB तक का होना चाहिए।
  • आवेदन फार्म को भरने से पहले सभी निर्देशों को भलीभांति समझ ले उसके बाद ही आवेदन करें।
  • आवेदन पत्र को Final Submit करने से पहले एक बार सारी जानकारी को अच्छे से जाँच लें।
  • सभी जानकारी भरने और फॉर्म सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, जिसे आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र में फोटो और हस्ताक्षर अलग-अलग अपलोड करना अनिवार्य है।
  • सभी Process पूरी होने और आवेदन सबमिट करने के बाद इसकी एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे जरुरत पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स (Indian Air Force Vacancy 2024 Last Date Extended Apply Online Important Links)

ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online) Click Here
अधिसूचना डाउनलोड करें (Download Notification) Click Here
Download Extended Date Notice Click Here
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) Indian Air Force Official Website

Indian Air Force Vacancy 2024 Last Date Extended Apply Online

Share this :

Leave a Comment