CISF Constable Tradesman Recruitment 2025 Apply Online: 10वीं पास के लिए CISF में 1161 पदों पर भर्ती शुरू, जल्दी आवेदन करें।

CISF Constable Tradesman Recruitment 2025 Apply Online: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। CISF की नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1161 पदों पर भर्ती होनी है। सीआईएसएफ कांस्टेबल वैकेंसी 2025 में आवेदन नीचे दिए गए लिंक से या सीआईएसएफ की ऑफिसियल वेबसाईट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

CISF Constable Tradesman Recruitment 2025 Apply Online:

CISF Constable Tradesman Recruitment 2025 Apply Online: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के द्वारा कांस्टेबल और ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के द्वारा कुल 1161 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सीआईएसएफ कांस्टेबल वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन करने का प्रोसेस 05 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगा। योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की वेबसाईट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2025 तक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले CISF Constable Tradesman Recruitment 2025 Apply Online का नोटिफिकेशन नीचे दिए लिंक से एक बार जरूर पढ़ लें। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे आवेदन प्रोसेस, वेतन, चयन प्रक्रिया, योग्यता, आवेदन शुल्क इत्यादि  की जानकारी के लिए इस Article को अंत तक पढ़ें।

CISF Constable Tradesman Online Form 2025 (Short Info.)

FAST JOBS ALERT (www.fastjobsalert.com)

भर्ती बोर्ड का नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
भर्ती का नाम सीआईएसएफ कांस्टेबल वैकेंसी 2025
पद का नाम कांस्टेबल, ट्रेड्समैन
पदों की संख्या 1161
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in

 

CISF Recruitment 2025 Online Apply Date: महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन प्रारंभ की तारीख 05 मार्च 2025
आवेदन की आखिरी तारीख 03 अप्रैल 2025
परीक्षा शुल्क भुगतान की तारीख
03 अप्रैल 2025
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि परीक्षा से पहले
परीक्षा की तिथि अघोसित

CISF Constable Vacancy 2025 Exam Fees: आवेदन शुल्क

सीआईएसएफ कांस्टेबल वैकेंसी 2025 में भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है:-

  • सामान्य / ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस : 100/-
  • एससी / एसटी/ महिला : 0/-
  • आवेदन शुल्क मोड : डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआइ/ नेट बैंकिंग के माध्यम से।

CISF Constable Application Form 2025 Age Limit: आयु सीमा (01/08/2025 तक)

सीआईएसएफ में कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा का विवरण निम्न है:-

  • न्यूनतम आयु:  18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 23 वर्ष
  • आयु सीमा में अतिरिक्त छुट की अधिक जानकारी  के लिए CISF Recruitment 2025 Notification PDF नीचे दिए लिंक से देखें।

Note: अपनी Age और Marks (%) Age Calculator & Marks(%) Calculator की सहायता से चेक करें।

CISF Constable Vacancy 2025 Qualification: शैक्षणिक और अन्य योग्यता

सीआईएसएफ कांस्टेबल वैकेंसी 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित शैक्षणिक और योग्यता का होना जरूरी है:-

  1. भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  2. संबंधित ट्रैड में ITI डिग्री होना चाहिए।
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए CISF Recruitment 2025 Notification PDF निचे दिए गए लिंक से देखें।

इसे भी पढ़ें : Bank of India BOI Apprentice Recruitment 2025: बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के 400 पदों पर नौकरी, जल्दी आवेदन करें।

CISF Constable Tradesman Salary: वेतनमान

सीआईएसएफ में कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पद  पर भर्ती के लिए लिए वेतन पे लेवल-3 के अनुसार हर माह 21,000 से 69,100 तक दिया जाएगा। इसके साथ ही विभिन पदों के अनुसार अन्य भते का लाभ भी मिलेगा।

भर्ती विवरण (कुल पद – 1161)

CISF Constable Tradesman Online Form 2025: ट्रैड अनुसार विवरण

पद का नाम / ट्रैड डायरेक्ट ईएसएम कुल
पुरुष महिला कुल
Const./Cook 400 44 444 49 493 
Const./Cobbler 07 01 08 01 09 
Const./Tailor 19 02 21 02 23 
Const./Barber 163 17 180 19 199 
Const./Washerman 212 24 236 26 262 
Const./Sweeper 123 14 137 15 152 
Const./Painter 02 00 02 00 02 
Const./Carpenter 07 01 08 01 09  
Const./Electrician 04 00 04 00 04  
Const./Mali 04 00 04 00 04 
Const./Welder 01 00 01 00 01 
Const./Charge Mech. 01 00 01 00 01 
Const./MP Attendant 02 00 02 00 02 
Grand Total 945  103  1048  113 1161 

CISF Constable Vacancy 2025: चयन-परिक्रिया

सीआईएसएफ कांस्टेबल वैकेंसी 2025 में भर्ती के लिए चयन-परिक्रिया निचे दिए गए चरणों में होगी:-

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  2. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
  4. ट्रैड टेस्ट (Trade Test)
  5. ऑनलाइन परीक्षा(Online)
  6. चिकित्सा परीक्षण (Medical)

CISF Constable Tradesman Recruitment 2025 Apply Online: फॉर्म भरने की प्रक्रिया

सीआईएसएफ कांस्टेबल वैकेंसी 2025 में आवेदन करने के लिए नीचे बताए स्टेप को फॉलो करें:-

  • आवेदन करने के लिए CISF की आधिकारिक वेबसाईट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज खुलने पर Login” बटन पर क्लिक करें।
  • रेजिस्ट्रैशन पेज खुलने पर “New Registration” बटन पर क्लिक करें।
  • न्यू रेजिस्ट्रैशन फार्म में सभी जानकारी को भरें और सबमिट करें ।
  • अब अपनी रेजिस्ट्रैशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने पर आवेदन फार्म खुल जाएगा, सभी जरूरी जानकारी को भरें, दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फार्म और शुल्क जमा करने के बाद फार्म सबमिट करें।
  • फार्म सबमिट होने के बाद एक कॉपी या Print out अपने पास सुरक्षित रखें।

CISF Constable Application Form 2025 Online Link: महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Hindi | English
Official Website CISF Official Website
Join our Social Network Telegram | WhatsApp Group | WhatsApp Channel
Tools Age Calculator | Marks Calculator

 

CISF Constable Tradesman Recruitment 2025 Apply Online
CISF ने कांस्टेबल, ट्रेड्समैन पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

 

Share this :

Leave a Comment