Chandigarh Police IT Recruitment 2024: चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा आइटी कॉन्स्टेबल के 144 पदों पर भर्ती

Join whatsapp group
Join whatsapp channel
Join Telegram group

Chandigarh Police IT Recruitment 2024 Notification:

चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने आइटी कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। Chandigarh Police IT Recruitment 2024 notification के अनुसार कुल 144 पदों पर भर्ती होगी। पुलिस विभाग में आईटी प्रोफेशनल की तैयारी कर रहे योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चंडीगढ़ पुलिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने का प्रोसेस और लिंक निचे उपलब्ध है । Chandigarh Police IT Recruitment 2024 की ऑनलाइन आवेदन परिक्रिया 23/01/2024 से शुरू की जाएगी। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 13/02/2024 तक कर सकते हैं।

आवेदन करने से पहले इच्छुक उम्मीदवार एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर देख लें उसके बाद ही आवेदन करें। चंडीगढ़ पुलिस भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और सम्बंधित जानकारी निचे तालिका से प्राप्त कर सकते हैं। Chandigarh Police IT Recruitment 2024 Notification PDF और  Syllabus निचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर के विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Chandigarh Police IT Recruitment 2024 का संक्षिप्त विवरण (Short info.)

WWW.FASTJOBSALERT.COM

भर्ती बोर्ड का नाम चंडीगढ़ पुलिस विभाग (Chandigarh Police Department)
भर्ती का नाम चंडीगढ़ पुलिस आइटी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 (Chandigarh Police IT Recruitment 2024)
विज्ञापन संख्या 57/2024
पद का नाम कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) (आइटी)
पदों की संख्या 144 पद
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
हेल्पलाइन cpconstrectt2024@gmail.com
आधिकारिक वेबसाइट https://chandigarhpolice.gov.in/

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

आवेदन प्रारंभ की तारीख 23/01/2024
आवेदन की आखिरी तारीख 13/02/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की तारीख 13/02/2024
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि परीक्षा से पहले
परीक्षा की तिथि 03/03/2024
फिजिकल टेस्ट (PEMT) मार्च 2024

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • जनरल (General) / ओबीसी (OBC): 1000/- रुपये
  • एससी (SC)/ ईडब्ल्यूएस (EWS) : 800/- रुपये
  • परीक्षा शुल्क भुगतान मोड : डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / एसबीआई ई-चालान

नोट: शुल्क विवरण की अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए कृपया नीचे गए Chandigarh Police IT Recruitment 2024 Notification PDF लिंक पर जाएं।

आयु सीमा (Age Limit as on 23/01/2024)

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु (जनरल): 25 वर्ष
  • अधिकतम आयु (ओबीसी): 28 वर्ष
  • अधिकतम आयु (एससी): 30 वर्ष

नोट: Chandigarh Police IT Recruitment 2024 Notification के नियमों के अनुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छुट दी जाएगी।

आप अपनी Age और Marks (%) हमारे Age Calculator & Marks(%) Calculator की सहायता से कैलकुलेट कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता (Chandigarh Police IT Recruitment 2024 Qualification)

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन / कम्युनिकेशन / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / मेकत्रोनिक्स / कंप्यूटर एप्लीकेशन / डाटा साइंस / कंप्यूटर साइंस और अलाइड फ़ील्ड्स में स्नातक (न्यूनतम 3 वर्ष)/मास्टर (न्यूनतम 2 वर्ष) की डिग्री।
  • कंप्यूटर विज्ञान में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (एएमआईई) (सेक्शन ए और बी) के एसोसिएट सदस्य
  • अधिक जानकारी के लिए Chandigarh Police IT Recruitment 2024 Notification PDF निचे दिए गए लिंक पर पढ़ें।

शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility)

Test Male Female
Height 170 CMS 157.5 CMS
Chest 84-88 CMS NA

चयन-प्रक्रिया (Mode of Selection)

चंडीगढ़ पुलिस भर्ती 2024 की चयन-परिक्रिया निचे दिए गए चरणों में होगी।

  1. लिखित / ऑनलाइन परीक्षा (टेस्ट- I & II)
  2. शारीरिक मानक परीक्षण (PMT) / शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  3. मेडिकल जाँच
  4. दस्तावेजों का सत्यापन

वेतनमान (Salary details)

चंडीगढ़ पुलिस भर्ती 2024 के लिए वेतनमान Central Pay Level-3 as per 7th CPC + Allowances है।

भर्ती विवरण कुल पद – 144

आरक्षणवार विवरण (Category Wise Vacancy Details)

Male Female Ex.SM Total
General 37 21 07 65
SC 15 09 03 27
OBC 22 13 04 39
EWS 08 05 00 13
Total 82 48 14 144

फॉर्म भरने की प्रक्रिया (How to Chandigarh Police IT Recruitment 2024 Apply Online Form)

चंडीगढ़ पुलिस विभाग द्वारा आइटी कॉन्स्टेबल के 144 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। अगर आप भी चंडीगढ़ पुलिस भर्ती 2024 द्वारा निकाली गयी भर्ती में आवेदन भरने के इच्छुक और योग्य हैं तो निचे बताये गए चरणों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की परिक्रिया 23/01/2024 से 13/02/2024 तक है। आवेदन करने से पहले शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, और सम्बंधित जानकारी निचे दिए लिंक से प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करें।

  • Chandigarh Police IT Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक “Register” पर Click करें।
  • आवेदन करते समय जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे- Photo, Signature, Form, Identity Proof इत्यादि की स्कैन कॉपी साथ रखें।
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- मार्कशीट, पहचान पत्र, आईडी प्रूफ, पता विवरण, फोटो, और हस्ताक्षर इत्यादि आवेदन करते समय अपने पास रखे।
  • Registration पेज ओपन होने के बाद सभी जानकारी भर कर “Submit & Send OTP>” बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने पर लॉग-इन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिससे दुबारा लॉग इन करें और आवेदन फार्म को भरें।
  • आवेदन फॉर्म ओपन होने पर सभी जानकारी को सही से भरें और आवेदन सबमिट करें।
  • आवेदक का फोटो तथा हस्ताक्षर का साइज़ 100KB से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन फार्म को भरने से पहले सभी निर्देशों को भलीभांति समझ ले उसके बाद ही आवेदन करें।
  • आवेदन पत्र को Final Submit करने से पहले एक बार सारी जानकारी को अच्छे से जाँच लें।
  • सभी जानकारी भरने और फॉर्म सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना अनिवार्य है, जिसे आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र में फोटो और हस्ताक्षर अलग-अलग अपलोड करना अनिवार्य है।
  • सभी Process पूरी होने और आवेदन सबमिट करने के बाद इसकी एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे जरुरत पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स (Chandigarh Police IT Recruitment 2024 Important Links)

ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online) Registration | Login
अधिसूचना डाउनलोड करें (Download Notification) Click Here
सिलेबस डाउनलोड करें (Download Syllabus) Click Here
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) Chandigarh Police Official Website

Chandigarh Police IT Recruitment 2024

Share this :

Leave a Comment