JPSC Pre Admit Card 2024: झारखण्ड सिविल सेवा की प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट जारी, ऐसे करें डाउनलोड।

Join whatsapp group
Join whatsapp channel
Join Telegram group

JPSC Pre Admit Card 2024 Notification:

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड  12 /03/2024 से जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा 17/03/2024 को राज्य में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर  होने वाली हैं। जेपीएससी की इस परीक्षा द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी । JPSC Pre Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर या निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

JPSC PCS Vacancy 2024 की 17/03/2024 को होने वाली परीक्षा की तैयारी कर रहे योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस निचे चेक कर सकते हैं। JPSC Pre Admit Card 2024 की विस्तृत जानकारी तथा JPSC Admit Card 2024 Link निचे प्राप्त कर सकते हैं तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवार एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन निचे दिए गए लिंक से जरुर देख लें।

JPSC Pre Admit Card 2024 (Short info.)

WWW.FASTJOBSALERT.COM

भर्ती बोर्ड का नाम झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC)
भर्ती का नाम JPSC PCS Vacancy 2024
विज्ञापन संख्या 01/2024
पद का नाम विभिन्न पद
पदों की संख्या 342
एडमिट कार्ड स्टेटस नोटिस जारी
हेल्पलाइन 9431301419 / 9431301636 / 8956622450
आधिकारिक वेबसाइट  jpsc.gov.in

 

JPSC civil Services Admit Card 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन प्रारंभ की तारीख 01/02/2024
आवेदन की आखिरी तारीख 29/02/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 01/03/2024
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि 12/03/2024
परीक्षा की तिथि 17/03/2024

JPSC Pre Exam Date 2024: परीक्षा समय सारणी

झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की प्रारंभिक परीक्षा, 17/03/2024 को झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलो में दो शिफ्ट में होगी जिसका विवरण निम्न है।

Date 1st Shift (10:00AM to 12:00PM) 2nd Shift (02:00PM to 04:00PM)
17/03/2024 (Sunday) General Studies (1st Paper) General Studies (2nd Paper)

JPSC Pre Admit Card 2024: चयन-प्रक्रिया

JPSC PCS Vacancy 2024 की चयन-परिक्रिया निचे दिए गए चरणों में होगी।

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार
  4. दस्तावेजों का सत्यापन

JPSC Civil Services Admit Card 2024: महत्वपूर्ण सूचना

झारखण्ड जेपीएससी भर्ती 2024 द्वारा आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम बनाये गए है जिनका विवरण निम्न है।

  • परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाक द्वारा नही भेजे जायेंगे।
  • Admit Card & Attendance Sheet Official website jpsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Admit Card & Attendance Sheet Download करने में कोई कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 9431301419 / 9431301636 / 8956622450 पर संपर्क कर सकते हैं।
  • परीक्षा में शामिल होने के लिए Admit Card, Attendance Sheet, 4 Self Signed Passport size Photo, और Valid Identity Proof लाना जरुरी है अन्यथा परीक्षा में शामिल नही होने दिया जायेगा।
  • OMR Sheet में जरुरी जानकारी भरते समय एक बार Admit Card & OMR Sheet में अंकित अनुदेशों को अच्छी तरह से पढ़ लें। किसी तरह की गलती होने पर स्वयं जिम्मेवार होंगे।
  • OMR Sheet भरने के लिए नीला/काला बॉल पॉइंट पेन का ही प्रयोग करें।
  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल फ़ोन या कोई अन्य Electronic Gadget रखें की अनुमति नही है।
  • परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले पहुंचे।
  • दिव्यांग कोटे के परीक्षार्थि परीक्षा से 3 दिन पूर्व वाँछित चिकित्सा प्रमाण पत्र सहित अपने केंद्र पर उपस्थिक होकर केंद्राधीक्षक से संपर्क करेंगे।

इसे भी पढ़ें: DSSSB Admit Card Download 2024: दिल्ली स्कूल में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी

JPSC Pre Admit Card 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Jharkhand Public Service Commission (JPSC) द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे जिसके लिए JPSC Pre Admit Card 2024 Download Date & Exam Date जारी कर दिया गया है। अगर आपने भी जेपीएससी द्वारा निकाली गयी भर्ती में आवेदन किया है तो निचे बताये गए चरणों के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जेपीएससी एडमिट कार्ड  12/03/2024 से जेपीएससी की  Official Website से Download कर सकते हैं तथा परीक्षा 17/03/2024 से प्रारंभ होगी। परीक्षा से पहले अपनी सभी जानकारी एडमिट कार्ड में अच्छी तरह  से जाँच लें।

  • JPSC Pre Admit Card 2024 Download करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करें।
  • Home Page में “Admit Card for Combined Civil Services, Advt. No. 01/2024” Link पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना E-mail Id/Phone No. /Candidate Id & Password डाल कर Login करें ।
  • Login करने पर आपका Admit Card Show हो जायेगा जिसे आप अच्छी तरह से सारी जानकारी जाँच ले और Download कर लें।
  • JPSC Pre Admit Card 2024 करने से पहले सभी जानकारी को जाँच ले उसके बाद ही Download करें।
  • सभी Process पूरी होने और इसकी एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे जरुरत पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।

जेपीएससी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक

JPSC Admit Card Download Link Click Here
JPSC Pre Admit Card Notification Click Here
JPSC PCS Vacancy 2024 Notification Click Here
Official Website JPSC Official Website

JPSC Pre Admit Card 2024

How to download JPSC Admit Card 2024?

Follow these steps to download JPSC Pre Admit Card 2024. First go to JPSC Official website jpsc.gov.in then search “Admit Card for Combined Civil Services, Advt. No. 01/2024” related Link in home page. Click in Link and then login through you id & password. Admit card now displayed in screen, check all details and then download admit card.

What is the salary of JPSC?

Salary for JPSC PCS Vacancy 2024 is 9300-34800 Grade Pay – 5400.

Who is eligible for JPSC 2024?

According to JPSC PCS Vacancy 2024 Notification, candidates must have completed Bachelor Degree in Any Stream from a recognized university.

जेपीएससी आयु सीमा क्या है?

जेपीएससी भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 21-35 साल है।
Share this :

Leave a Comment